बालोद
आदिवासी भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की। भाजपा नेता के सुसाइड के बाद हड़कंप मच गया है।
कांकेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी के प्रतिनिधि व युवा आदिवासी भाजपा नेता विक्रम ध्रुवे ने अपने घर पर फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है की विक्रम डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय और युवा नेता के रूप में उभर रहे थे। अचानक उनकी मौत की खबर से हर कोई हैरान है।
जानकारी के अनुसार, वह कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे। मृतक के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमे आत्महत्या के पीछे स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।