बलौदाबाजार-भाटापारा
गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तेलासी में कल बुधवार को सुबह दस बजे रेत भर कर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ( क्रमांक सीजी 09 बी 0744) ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार हरि बघेल की मौत हो गयी थी। तो वही एक अन्य बाइक सवार यशवंत बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों को समझाईश देने की प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने कोशिश की पर ग्रामीण नही माने। दिन भर चक्काजाम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम 7 बजे वहां जाम की वजह से खड़े ट्रकों में से एक ट्रक में आग लगा दी थी।
एसएसपी दीपक झा ने स्थिति संभालने में असफल रहने के चलते गिधपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर सोनी को लाइन अटैच कर दिया है। वही यातायात शाखा भाटापारा के निरीक्षक नरेश कांगे को गिधपुरी थाना प्रभारी बनाया है।