रायपुर
मुख्यमंत्री ने आज नक्सल मामलों की यूनीफाइड कमांड की बैठक बुलाई है। सीएम बघेल 12 बजे न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइंस रायपुर पहुंचेंगे. जहां वे नक्सल समस्याओं को लेकर आयोजित यूनिफाइड कमांड की बैठक में शामिल होंगे और नक्सल मोर्चे में जुटे अधिकारियों की बैठक लेंगे. यूनिफाइड कमांड की इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन पर मंथन करेंगे. साथ ही नक्सल ऑपरेशन की रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में राज्य और केंद्रीय बलों के बीच तालमेल पर जोर दिया जाएगा. ‘विश्वास, विकास और सुरक्षा’ की नीति को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कैंपों में जवानों की सुविधाओं को लेकर भी सीएम चर्चा कर सकते हैं.
यह बैठक, परसों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले हो रही है। बैठक में नक्सल मोर्चे पर तैनात राज्य पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बलों, के अधिकारी मौजूद रहेंगे।