छत्तीसगढ़

CG विधायक पुत्र द्वारा ट्रक चालक और थाने में पुलिसकर्मियों से मारपीट .. कांग्रेस MLA प्रकाश नायक के बेटे सहित 5 अन्य का कोतवाली थाने में सरेंडर..

रायपुर

रायगढ़ के कोतरा रोड थाने इलाके में पहले ट्रक चालक और   थाने में पुलिसकर्मियों से मारपीट मामले में कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक ने 5 अन्य दोस्तों के साथ आज कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया है.

इसके बाद सभी आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. इस मामले में पुलिस ने रविवार देर रात फरार चल रहे एक आरोपी रायगढ़ के बावली कुआं निवासी शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया था.आरोपियों के साथ विधायक प्रकाश नायक भी कोतवाली पहुंचे.कोतवाली थाने में इस मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज कराई गई है. इसमें एक FIR ट्रेलर चालक मुलायम सिंह ने और दूसरी कोतरा रोड थाने के सिपाही बलजीत राठिया ने लिखवाई है.

Back to top button