रायपुर
छत्तीसगढ़ के रायपुर के नजदीक अमलेश्वर इलाके में रायपुर के टीवी चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है, हमला करने का आरोप बीजेपी नेता पर लगा है दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक टीवी चैनल के पत्रकार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पत्रकार को इतनी बुरी तरह मारा गया कि वह बेसुध होकर वहीं गिर गया। उसके सिर व कई अन्य जगहों में चोटें आई हैं। इस हमले का आरोप एक भाजपा नेता पर है। पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाटन के अमलेश्वर स्थित वुडलैंड कॉलोनी में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर पत्रकार धीरेंद्र वहां पहुंचा था। मारपीट क्र रहे लोगो को शांत कराने की कोशिश की तो वह लोग अपना झगड़ा छोड़कर धीरेंद्र से भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर उन लोगों ने धीरेंद्र को बुरी तरह मारा पीटा।बताया जाता है आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। धीरेंद्र का आरोप है कि उसके ऊपर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू व उसके लोगों ने किया है।