छत्तीसगढ़

धमतरी जिले में कृष्ण जन्माष्टमी के लिए गाइडलाइन जारी.. मटकी फोड़ के आयोजन की अनुमति नही…

धमतरी

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा कोरोना को लेकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है । आदेश में कहा गया है कि जन्माष्टमी के मौके पर किसी भी तरह का सामूहिक आयोजन और मटका फोड़ का आयोजन नहीं होगा आज शाम कलेक्टर ने जन्माष्टमी को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने ने कहा है कि कोरोना फिलहाल खत्म नहीं हुआ है। लिहाजा जन्माष्टमी के मौके पर एहितियात बरतना बेहद जरूरी है ।

आपको बता दें कि जन्माष्टमी का आयोजन जिले में काफी धूमधाम से होता है । कई जगह पर मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। कई आयोजकों ने मरीजों की कम संख्या को देखते हुए इसकी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि किसी भी तरह की सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राजनांदगांव में भी जन्माष्टमी के लिए गाइडलाइन जारी

कलेक्टर तारण सिंह  ने जन्माष्टमी को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि -धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर डिस्पेन्सर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना – अनिवार्य होगा। दही हांडी (मटकी फोड़) के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। परिसर में केवल बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश के लिए अनुमति दी जाए।

इसके अलावा फेस कवर/मास्क का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाये। कोविड के निवारक उपायों के बारे में पोस्टर/वैनर/प्रमुखता से प्रदर्शित किए। जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड के निवारक उपायों के बारे में जागकरूकता के जिए आडियो और वीडियो क्लिप को नियमित रूप से चलाया जाना चाहिए।

आगंतुकों को परिसर में क्रमशः एक के बाद एक ही प्रवेश दिया जाए। एक साथ परिसर के भीतर भीड़ इकट्ठा न हो। स्वयं के वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के जूते, चप्पल उनके वाहन में ही रखकर, धार्मिक/पूजा स्थल में प्रवेश के लिए निर्देशित किया जाए। अन्य श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग स्लाट अनुसार जूते/चप्पल रखने की व्यवस्था की जाए।

परिसर के बाहर और भीतर स्थित सभी दुकान, स्टाल, कैफेटेरिया, आदि में हमेशा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जाना होगा। कतार व्यवस्था एवं शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए परिसर मे चूने या अन्य किसी उचित रंग से गोल घेरा/सर्कल/निशान लगाई जाए। प्रवेश के लिए कतार में खड़े होने वाले व्यक्तियों के मध्य न्यूनतम छह फीट की शारीरिक दूरी सुनिश्चित की जाए।

Back to top button