रायपुर
छत्तीसगढ़ में रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की दबिश पड़ी है। अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल पर करोड़ो की टैक्स चोरी करने का आरोप है। जिसके आधार पर आज आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश दी है। और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है।
कारोबारी के ठिकाने पर इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी है। रायपुर के इस कारोबारी का नाम नितिन अग्रवाल है। नितिन अग्रवाल के घर दफ्तर और फैक्टरी पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची हुई है।
सुबह करीब 6:00 बजे से यह छापेमारी की कार्रवाई चल रही है । रायपुर के अनुपम नगर स्थित कारोबारी के घर में करीब 5 अधिकारी-कर्मचारी सुबह से दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। वहीं 10 अधिकारी-कर्मचारी उरला स्थित रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के ठिकाने पर जांच कर रहे है।