छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले में युवती की अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी..दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका…

बेमेतरा

बेमेतरा जिले में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई जा रही है। मामला नांदघाट थाना के ग्राम गनियारी का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम गनियारी से आने-जाने वाले राहगीरों को सड़क किनारे युवती की अधजली लाश दिखी। वो दहशत में आ गए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है।

युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव आधा जल चुका है। आशंका जताई जा रही है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है, फिर राज छुपाने हत्या कर जला दिया गया। फिलहाल यह जांच का विषय है। नादधाट पुलिस अलग-अलग एंगल से हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात नवविवाहिता से गैंगरेप की वारदात हुई है। पीड़ित महिला अपने पति के साथ नौकरी की तलाश में रायपुर पहुंची थी। जिसे ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने हवस का शिकार बना लिया। उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। हालांकि घटना की शिकायत के बाद खमतराई पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button