रायपुर
राजधानी रायपुर में बाइक चोरी का मामला सामने आया था। जिसमें प्रार्थी के द्वारा तेलीबांधा थाना अंतर्गत में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बेमेतरा हाल वल्लभ नगर रायपुर का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनाक 4/12 /2020 के रात्रि 9:00 बजे अवंती विहार अंग्रेजी शराब भट्टी में शराब लेने आया था. मोटरसाइकिल पैशन प्रो योलो सिल्वर कलर के सीजी 25j 6340, गाड़ी को भट्टी के पास खड़ी किया गया था । जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस विवेचना करके आरोपी की तलाश के दौरान, आरोपी गिरफ्तार, इकरामुल हक उर्फ इकराम पिता शफिकुलहक उम्र 19 वर्ष चांदनी चौक रायगढ़ थाना कोतवाली, जिला रायगढ़ हाल श्याम नगर पास ,तेलीबांधा रायपुर, रवि रमन केसरिया पिता श्याम केसरिया उम्र 20 वर्ष नागारापाठ अर्जुंदा थाना बलौद छत्तीसगढ़ के पास 13 हजार में बिक्री कर दिया था।
आरोपी इकराममूल हक उर्फ इकराम के मेमोरडम पर मोटरसाइकिल बिक्री कर 5 हजार जप्त किया गया। एवं आरोपी रवि रमन केसरिया से चोरी की। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया।