जांजगीर-चाम्पा
अकलतरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात चोर ने धावा बोलकर अष्ट धातु की मूर्तियां, चांदी के छत्र और दान पेटी में जमा रकम पर हाथ साफ कर दिया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसपी पारुल माथुर, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉयड की टीम और पुलिस बल पहुंचे है। पुलिस ने बताया कि बीती रात चोर मंदिर में दाखिल हुआ और उसने मंदिर में रखी अष्ट धाुत की तीन मूर्तियां जिसमें मूर्ति 10 इंच, 6-6 इंच की दो मूर्तियां, चांदी के 17 छत्र जिसमें 1-1 किलो के 5 छत्र जिनका वजह लगभग 5 किलो है और दानपेटी से लगभग एक लाख रुपये चोरी किया।