कांग्रेसछत्तीसगढ़ब्रेकिंगरायपुर

निगम-मंडलो की सूची आज होगी फाइनल.. सीएम हाउस में बैठक शुरू, सभी मंत्री हैं मौजूद.. एक हफ्ते में दूसरी बार हो रही है लिस्ट को लेकर बैठक…

रायपुर

छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल की लिस्ट में फिर पेंच फंस गया है। जिसके बाद आज एक बार फिर बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री निवास में चल रही इस बैठक में सभी मंत्री और पीसीसी चीफ मौजूद हैं। 1 दिसंबर की हुई बैठक मेंं लिस्ट फाइनल होने की बात कही गयी थी, लेकिन मंत्रियों के कुछ आब्जेक्शन की वजह से लिस्ट को लेकर दूसरी बैठक फिर बुलानी पड़ी है। हालांकि पीएल पुनिया की गैर मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में एकराय कितनी बन पायेगी, ये तो बता पाना तय नहीं है, लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि आज कि बैठक में लिस्ट पर कुछ बड़ा निर्णय जरूर ले लिया जायेगा और फिर उसे दिल्ली भेज दिया जायेगा।1 दिसंबर को हुई बैठक में निगम-मंडल पर चर्चा कर लिस्ट फाइनल होनी थी, लेकिन सिर्फ ब्लाक अध्यक्षों और जिला कार्यकारिणी तक ही मामला अटक गया। लिहाजा आज फिर बैठक में लिस्ट पर रायशुमारी चल रही है। माना जा रहा है कि लिस्ट फाइनल आज हो जायेगी और फिर दिल्ली भेज दी जायेगी।  बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और  मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, प्रेमसाय सिंह, शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर  सहित तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे। इससे पहले कार्डिनेशन कमेटी की बैठक में नियुक्तियों पर अंतिम दौर की चर्चा हो चुकी है। बैठक में इस बात पर सहमति बन चुकी है कि सीनियर कांग्रेस नेताओं और संघर्षशील व समर्पित नेताओं को ही निगम-मंडलों में जगह दी जायेगी।

आपको बता दें कि निगम मंडल की पहली लिस्ट काफी पहले जारी हो चुकी है, जबकि दूसरी लिस्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। खबर है कि निगम-मंडलों के दावेदारों में कई विधायक भी शामिल हैं। हालांकि कई विधायकों को संसदीय सचिव बनाकर एडजस्ट किया जा चुका है, लेकिन कईयों को अभी भी पद का इंतजार है। इसके अलावे कुछ कांग्रेस प्रत्याशी, जिन्हें जीत नहीं मिली है, उन्हें भी पद मिल सकता है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पहले ही ये बता चुके हैं कि निगम-मंडल में सिर्फ और सिर्फ बड़े और सीनियर लीडर को ही जगह दी जायेगी। लिहाजा निगम-मंडल के पहले दावेदारों को जिला और ब्लाक लेवल पर एडजस्ट किया जायेगा। पिछली बैठक के बाद मोहन मरकाम ने कहा था किब्लाक और जिला कार्यकारिणी की सूची जल्द आ जायेगी, पूरी कार्यकारिणी 2023 के चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। आज की बैठक में निगम-मंडल पर भी चर्चा हुई है। प्रभारी पीएल पुनिया को लिस्ट भेजी जायेगी, आलाकमान के निर्णय के बाद दिल्ली से ही लिस्ट जारी हो जायेगी।“
Back to top button