रायपुर
राजधानी पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. हथियारों के एक सौदागर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुढ़ियारी थाना इलाके से पुलिस ने 20 साल के हाथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके पास से औजारों का जखीरा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम मोनेस सिन्हा है. जो झंडा चौक का रहने वाला है.
वह ऑनलाइन हथियार मंगाकर शहर में दोगुनी कीमत में इसकी सप्लाई करता था. इसकी जानकारी पुलिस को मुखबीर से मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से बटनदार चाकू, धारदार गुप्ती, आदि हथियार बरामद हुए. वह कभी भी अप्रीय घटना को अंजाम दे सकता था. फिलहाल गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.