रायगढ़
रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज कैंपस के बंद कमरे में एक डॉक्टर की लाश मिलने की खबर है। मौत की वजह क्या है, लाश कितनी पुरानी है, अगर यह सामान्य मौत नहीं है, तो इसके पीछे जिम्मेदार कौन हैं, इन तमाम सवालों का जवाब तलाशने में पुलिस की टीम जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला रायगढ़ शहर के मेडिकल कॉलेज कैंपस का है। मृतक डॉक्टर का नाम डॉ. प्रसन्ना गुप्ता बताया जा रहा है, जो कि माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी थे। जिस बंद कमरे में डॉ. प्रसन्ना गुप्ता की लाश पाई गई है, वह मेडिकल कॉलेज के कैंपस में ही है। घटना की सूचना चक्रधर थाने में दी गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।