छत्तीसगढ़ब्रेकिंग

गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल.. सात थाना प्रभारी सहित, तीन सब इंस्पेक्टर बदले गए…

गरियाबंद

जिला पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने 7 थाना प्रभारियों और 3 उप निरीक्षकों के प्रभार बदल दिए है। निरीक्षक वेदवती दरियो को कोतवाली की जिम्मेदारी सौपी गयी है वही विकास बघेल को एक बार फिर राजिम भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार सिटी कोतवाली प्रभारी विकास बघेल को राजिम थाना प्रभारी बनाया गया। संतोष भुआर्य को नक्सल ऑप्स प्रभारी से थाना प्रभारी छूरा, सत्येंद्र सिंह श्याम को अमलीपदर थाना प्रभारी से मैनपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

आरके साहू थाना प्रभारी राजिम से थाना प्रभारी अजाक भेजा गया। अरुण सोम थाना प्रभारी अजाक से एसपी रीडर बनाया गया है। राजेश जगत थाना प्रभारी छूरा को नक्सल प्रभारी बनाया गया है। वेदवती दरियो को फिंगेश्वर थाना प्रभारी से सिटी कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।
उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर को मैनपुर थाना प्रभारी से फिंगेश्वर का प्रभार सौंपा गया है। नवीन राजपूत को सिटी कोतवाली से अमलीपदर थाना प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक सचिन गुमास्ता को फिंगेश्वर से छूरा भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्थानांतरित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना हेतु तत्काल रवानगी देकर नया पदभार संभालने एवं कार्यालय को अवगत कराने निर्देशित किया है।

Back to top button