मध्य्प्रदेश

मजदूर संघ ने ठेकेदार द्वारा मजदूरों का शोषण को लेकर कलेक्टर व श्रम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

मंडला
गौरतलब है कि मंडला जिले के निवास अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में दिनांक 22/02/2024 को मजदूर संघ मनेरी के तत्वाधान में आईयूसीएल कंपनी मनेरी के ठेकेदार व प्रमुख एजेंसी meanna फॉर्म के द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है ऐसी 15 मांगों को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय  एवं श्रम कमिश्नर को पुलिस चौकी प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।आपको बता दें अगर सात दिवस के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर आईयूसीएल कंपनी के सामने मजदूर संघ वृहद धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर  होगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी meanna farm एवं आईयूसीएल कंपनी के जिम्मेदारों की होगी।

Leave a Reply

Back to top button