मध्य्प्रदेश

CM के निर्देश का पालन नहीं करने पर नगर पालिका के CMO को किया निलंबित जानिए वजह

मनावर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश का पालन नहीं करने पर मनावर नगर पालिका के सीएमओ संतोष चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है। आयुक्त नगरीय विकास और प्रशासन भरत यादव ने सीएमओ के निलंबन के बाद उनका मुख्यालय इंदौर तय किया है। आदेश में कहा गया है कि धार जिले के मनावर नगर पालिका क्षेत्र में रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था करने का निर्देश नहीं पूरा किया गया। फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों को लेकर भी इंतजाम नहीं किए गए।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि मनावर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चौहान द्वारा शासकीय कार्यों में रुचि नहीं ली जाती थी और अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता बढ़ती गई है। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है।

संतोष चौहान के निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास इंदौर रहेगा। चौहान को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

 

Leave a Reply

Back to top button