छत्तीसगढ़

CG 5 एएसपी भिलाई नगर और दुर्ग शहर सहित इन अधिकारियों के कार्य विभाजन आदेश.. पुलगाव, कुर्सीपार थाना समेत कई थानों के टी आई ट्रासंफर , आदेश देखिए..

दुर्ग।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने एएसपी भिलाई नगर और दुर्ग शहर में कार्य विभाजन कर दिया है वही पुलगाव, कुर्सीपार थाना समेत कई थानों के टी आई को बदल दिया है। जारी आदेशानुसार अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर के अधीनस्थ भिलाई नगर और छावनी सीएसपी रहेंगे। जिसके अधीनस्थ थाना भिलाई नगर, भिलाई भट्टी, नेवई, सुपेला, वैशाली नगर, स्मृति नगर, छावनी, जामुल, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई और कुम्हारी होगा साथ ही इनका कार्यालय पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 होगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा के अधीनस्थ दुर्ग सीएसपी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग की शाखाएं के समस्त कार्य होगा। जिनके अधीनस्थ थाना दुर्ग कोतवाली, पद्मनाभपुर, मोहननगर, पुलगांव, अंजोरा चौकी, जेवरा सिरसा रहेगा साथ ही पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला विशेष शाखा, सीसीटीएनएस, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/प्रिंट मीडिया प्रेसवार्ता, रक्षित केंद्र, अपीलीय जनसूचना अधिकारी और डायल- 112 का प्रभार रहेगा। इनका कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में होगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देवव्रत सिरमौर के अधीनस्थ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन होंगे जिसके अधीनस्थ थाना पाटन, रानीतराई, उतई, चौकी मचांदुर, अम्लेश्वर, अण्डा, जामगांव (आर), धमधा, बोरी, चौकी लिटिया सेमरिया और नंदनी नगर होगा। इनका कार्यालय सेक्टर 6 भिलाई नगर में होगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा के अधीनस्थ एसीसीयू और सायबर सेल रहेगा। इनका कार्यालय सायबर सेल कार्यालय, भिलाई भट्टी होगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू पदमश्री तंवर के अधीनस्थ आईयूसीएडब्लू, महिला थाना और महिला सेल होगा तथा इनका कार्यालय सेक्टर 6 भिलाई नगर होगा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Back to top button