नई दिल्ली
वीवो के सब ब्रैंड iQoo ने फरवरी में अपना पहला फोन iQoo 3 भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च के दो महीने बाद ही अब iQoo इंडिया ने इस फोन की कीमत में कटौती की घोषणा कर दी है। हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि फोन की कीमत में कितनी कटौती की जाएगी। बल्कि कंपनी ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में यूजर्स से फोन की कीमत में होने वाली कटौती का अंदाजा लगाने को कहा। आज कंपनी इस फोन की कीमत में कितनी कटौती की जाएगई यह साफ कर देगी।
भारत में iQoo 3 की कीमत
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये रखी गई है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 4G वेरियंट की कीमत है। दूसरे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले 4G वेरियंट को 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप 5G वेरियंट की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है।
iQoo 3 में हैं ये धांसू खूबियां
फोन में 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 1200nits तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। साथ ही इसका टच रिस्पॉन्स रेट 180Hz है। इसका डिस्प्ले पंच-होल कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन में 2.84 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तक की रैम और 128 जीबी व 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ उतारा गया है। स्मार्टफोन में 4440mAh की बैटरी दी गई है और कार्बनफाइबर वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी मिलती है।
मिलेगा 48MP का मेन कैमरा
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर 20x जूम के साथ मिलता है। बाकी 13 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल और डेप्थ सेंसर मैक्रो और बुके फोटो मोड ऑफर करते हैं। इसमें नाइट मोड, सुपर वाइड ऐंगल से लेकर मैक्रो मोड तक फटॉग्रफी के लिए दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में खास iQOO UI भी मिलता है, जो यूजर एक्सपीरियंस को कहीं बेहतर बनाएगा।