राज्य

नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली को सफल बनाने में जुटी जेडीयू, बनाया ये मास्टर प्लान

पटना 
बिहार विधानसभा चुनाव तथा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की 7 अगस्त को होने वाली पहली वर्चुअल रैली के मद्देनजर बिहार के सत्ताधारी दल जदयू की विधानसभा वार वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन 18 जुलाई से आरंभ होगा। 31 जुलाई तक चलने वाले इस सम्मेलन को पार्टी के प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी ने अपने चार प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में चार टीमें गठित की हैं। पहले इन टीमों को रोजाना छह-छह विस क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करना था लेकिन पार्टी ने अब रोजाना चार ही विस क्षेत्रों में वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। 

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रवीन्द्र सिंह ने पार्टी द्वारा इस सम्मेलन के लिए गठित टीमों की जानकारी दी। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में मंत्री संतोष निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, मंत्री नीरज कुमार तथा विधायक अभय कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व वाली दूसरी टीम में सांसद हरिवंश नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री शैलेश कुमार, मंत्री रामसेवक सिंह तथा मो. युनुस हुसैन हकीम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की टीम में मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री रमेश ऋषिदेव, मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, एमएलसी तनवीर अख्तर एवं पार्टी महासचिव प्रो. सुहेली मेहता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह की टीम में मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, एवं विधायक उमेश कुशवाहा को शामिल किया गया है। 

18 को इन 16 विधानसभा क्षेत्रों का सम्मेलन 
जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के पहले दिन 18 जुलाई को सभी चार टीमें 16 विस क्षेत्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगी। आरसीपी लौरिया, बेतिया एवं नरकटियागंज, बशिष्ठ नारायण सिंह बक्सर, डुमरांव, राजपुर एवं रामगढ़ विधानसभा, विजेन्द्र प्रसाद यादव बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज एवं अमौर विधानसभा जबकि राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ तारापुर, मुंगेर, लखीसराय एवं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेंगे। वर्चुअल सम्मेलन सुबह दस से शाम साढ़े पांच तक चलेगा। 

Back to top button