रायपुर। राजधानी के खिलाड़ियों को जल्द ही नेताजी सुभाष स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है। नगर निगम ने मोती बाग के सामने दशकों पुराने हॉकी स्टेडियम का रेनोवेशन का काम पूरा कर दिया है। इस स्टेडियम की खास बात ये है कि इसमें स्थानीय खिलाड़ियों को हर दिन प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा। जबकि रायपुर में बने अन्य अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों को प्रवेश नहीं मिलता।
15 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम में एक लाख वर्ग फीट का मैदान है, जिसमें एक साथ 1500 से ज्यादा लोग खेल सकेंगे। स्टेडियम में कई बड़े हॉल बनाए गए हैं जिनमें एक साथ एक समय में कराटे, फुटबॉल, जुडो, म्यूथाई, बास्केटबॉल, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, बाक्सिंग समेत कई खेलों की एक साथ प्रैक्टिस करने की सुविधा रहेगी।
साथ ही दो जिम भी बनाए गए हैं। खेल प्रतियोगिताओं के लिए आने वाले 168 खिलाडियों के रुकने के लिए डॉरमेटरी औऱ कैफेटेरिया की सुविधा भी रहेगी और 200 कार पार्क करने जितनी जगह भी उपलब्ध है। इस स्टेडियम से रायपुर के लोकल प्लेयर को काफी सुविधा मिल जाएगी।
इस स्टेडियम से रायपुर के लोकल प्लेयर को काफी सुविधा मिल जाएगी।