ब्रिजटाउन
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और उनके भाई काइल होप कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं. इस वजह से उन्हें क्षेत्रीय सुपर 50 कप से पहले बारबाडोस की टीम से बाहर कर दिया गया.
बारबाडोस क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, ‘होप बंधु शाई और काइल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं और वे सात से 27 फरवरी तक एंटीगा में होने वाले क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीजी इंश्योरेंस सुपर 50 कप में नहीं खेल पाएंगे.’
इसके अनुसार, ‘शाई और काइल होप को बारबाडोस सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार पृथकवास में रखा जाएगा.’ अगले हफ्ते शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए इन खिलाड़ियों की रविवार को जांच की गई.
इन दोनों की जगह 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर टेविन वालकॉट और शीर्ष क्रम बल्लेबाज जाचारी मैकेसी को शामिल किया गया है.