नई दिल्ली
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 39 साल के हो चुके हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के उनके टीममैट शेन वॉटसन का कहना है कि इस अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है। आईपीएल 2020 में सीएसके कैंप के शुरू होने से पहले शेन वॉटसन ने कहा कि उम्मीद है कि महेंद्र सिंह धोनी 40 की उम्र में भी खेल सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम मैच आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद से ही धोनी क्रिकेट और भारतीय टीम से दूर हैं। वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी के भविष्य और उनके रिटारयमेंट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, धोनी या टीम मैनेजमेंट की तरफ से संन्यास को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
शेन वॉटसन ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''महेंद्र सिंह धोनी को अब भी खेल से प्यार है। वह सदाबहार क्रिकेटर हैं। उनके लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। आप उनकी काबिलियत देखिए। मुझे लगता है कि वह 40 साल की उम्र तक आराम से खेल सकते हैं । उनका अपनी बॉडी पर अच्छा नियंत्रण है।'' उन्होंने आगे कहा, ''जिस तरह धोनी लगातार रन बना रहे हैं और विकेट के पीछे अविश्सनीय ढंग से परफॉर्म कर रहे हैं, वह किसी को भी हैरान कर देने वाला है। मैं उनका जबरदस्त फैन हूं। मैं उन्हें लगातार खेलते देखना चाहता हूं, फिर चाहे सीएसके के लिए हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में।'' ऑस्ट्रेलिया के इस ऑल राउंडर ने आईपीएल के 1913वें सीजन को लेकर भी अपनी राय दी। आईपीएल 2020 कोरोना वायरस महामारी की वजह से 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। यूएई के तीन स्टेडियमों में यह टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खेला जाएगा। वॉटसन ने कहा, ''दर्शक दूर बैठकर ही हमें चीयर करेंगे। पिच स्लोअर साइड पर होंगी। हमारे पास कुछ अच्छे स्पिनर हैं, जिनका हम सदुपयोग करेंगे।'' बता दें कि शेन वॉटसन ने आईपीएल के 134 मैचों में 31.08 की औसत से 3575 रन बनाए हैं। इनमें 4 शतक और 19 अर्द्धशतक शामिल हैं। धोनी ने आईपीएल के 190 मैच में 42.40 की शानदार औसत से 4432 रन बनाए हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है।