रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई के द्वारा आज हरी झंडी दिखा कर रायपुर रेल्वे स्टेशन से अंत्योदय एक्सप्रेस रेल सेवा का शुभारंभ किया गया। वैसे तो यह ट्रेन दुर्ग से फिरोजपुर तक चलेगी, लेकिन इसका शुभारंभ रायपुर से किया गया. इसके बाद यह ट्रेन नियमित रुप से दुर्ग से फिरोजपुर के बीच चलेगी. इस ट्रेन का नंबर अप लाइन के लिये 22895 और डाउन लाइन के लिये 22896 रहेगा।
इस दौरान केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं।हम गरीब तबके के लोगों को भी अच्छी सुविधा देना चाहते हैं. हमारी सरकार कमजोर वर्ग के लोगों को भी किसी चीज से वंचित नहीं रखेगी। राजेन गोहांई ने रमन सरकार के कामकाज की तारीफ की. गोहांई ने कहा कि बीते तीन कार्यकाल से सीएम डॉ रमन सिंह प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
।