रायपुर– राज्य शासन ने 11 पुलिस अधिकारीयो के पदोन्नति को हरी झंडी दे दी है.इन अधिकारियों को डीएसपी पद से एडीशनल एसपी पद पर पदोन्नत किया गया है.
गृह विभाग द्वारा जारी पदोन्नति आदेश में कहा गया है कि ये सभी पदोन्नत अधिकारी अभी अपने वर्तमान दायित्व को ही निभाते रहेंगे और इनके पदस्थापना आदेश पृथक रुप से जारी किये जायेंगे.
जिन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है,उनके नाम क्रमश इस प्रकार हैं.
1.सुखनंदन राठौर 2.मुकेश खरे 3.वीणा खिरावट 4.भारतेन्दु द्विवेदी 5.आई.सी.शांडिल्य 6.बाबुलाल केहरी 7.मदन लाल नेगी 8.जे.एल.लकड़ा 9.सी.डी.तिर्की 10.शिवराम अहिरवार 11.साबित लाल चौहान