Homeरिसेंटलीराजधानी के करीब पहुंचा 18 हाथियों का दल

राजधानी के करीब पहुंचा 18 हाथियों का दल

रायपुरः राजधानी के एकदम करीब आरंग में 18 हाथियों का दल पहुंच चुका है। इन 18 हाथियों के दल में 4 दंतैल, 5 बच्चे और 9 मादा हाथियों का झुंड शामिल है।

- Advertisement -

दल आरंग के गुल्लू गांव के पास पहुंच चुका है। हाथियों का दल एक बार फिर रिहायशी इलाकों की तरफ कूच कर रहा है। इसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है।

गुल्लू गांव रायपुर शहर से केवल 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर खरोरा मार्ग पर है। ग्राम गुल्लू स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी के पास खेतों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

हाथियों ने ककड़ी और सब्जी भाजी के फसलों को बुरी तरह से रौंदा है। लोग खेतों में आग लगाकर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि बीते 2 हफ्तों से हाथियों का दल घूम रहा है। इन्हें भागने अभी तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
रायपुरः राजधानी के एकदम करीब आरंग में 18 हाथियों का दल पहुंच चुका है। इन 18 हाथियों के दल में 4 दंतैल, 5 बच्चे और 9 मादा हाथियों का झुंड शामिल है।

दल आरंग के गुल्लू गांव के पास पहुंच चुका है। हाथियों का दल एक बार फिर रिहायशी इलाकों की तरफ कूच कर रहा है। इसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है।

गुल्लू गांव रायपुर शहर से केवल 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर खरोरा मार्ग पर है। ग्राम गुल्लू स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी के पास खेतों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

हाथियों ने ककड़ी और सब्जी भाजी के फसलों को बुरी तरह से रौंदा है। लोग खेतों में आग लगाकर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि बीते 2 हफ्तों से हाथियों का दल घूम रहा है। इन्हें भागने अभी तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है।