हाई सिक्योरिटी के बीच पी एम मोदी धुरनक्सली इलाका जॉगला से देश को आयुष्मान योजना समर्पित करेगे
R.O.NO: D15089/23
R.N.12441/147
Stay Connected
Must Read
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ ही देर बाद बीजापुर के धुर नक्सली इलाका जांगला पहुँचेंगे और देश को आयुष्मान योजना समर्पित करेंगे। प्रारंभिक रुप से देश के साठ जिलों में यह योजना लैपटॉप का बटन दबाकर पीएम मोदी देश को यह योजना समर्पित कर देंगे।इन साठ जिलों में छत्तीसगढ़ वो राज्य है जिसके सभी जिले इस योजना में शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दौरे को लेकर हाई सेक्युरिटी स्तर पर इंतज़ाम किए गए हैं।कई आईपीएस अफसरों को यहां तैनात किया गया है जिनके निदेश में पुलिस के 15 इंस्पेक्टर सहित पुलिस के जवान जागला इलाको को छावनी बना अपने कब्जे में ले लिया है । वही एसपीजी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, मगर संकेत है कि इनकी संख्या सैकड़ा पार है । एसपीजी के तीन एआई जी के निर्देश में एस पी जी का दल तीन जगहों पर होना है,यह तीन जगह है हैलीपैड मंच सभास्थल और स्टॉल।राज्य सरकार ने जो व्यवस्था दी है आई पी एस (आई जी) हिमांशु गुप्ता जांगला के समग्र रुप से प्रभारी हैं, उनके सहयोग के लिए हैलीपैड का ज़िम्मा डीआईजी आर एस नायक, मंच का ज़िम्मा डी आई जी अजय यादव और स्टॉक के लिए डी आई जी अभिषेक पाठक तैनात है ।केंद्रीय सुरक्षा बलों या अर्धसैनिक बलों को छोड़ भी दें तो बीजापुर में राज्य पुलिस की संख्या इतनी है कि बीजापुर पुलिस महाकुंभ में तब्दील हो गया है।सात हज़ार पुलिस जवान किसी कुंभ से कम भी तो नहीं होते।भैरमगढ से लेकर जांगला तक चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।
- Advertisement -
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |
R.N.12441/147
Stay Connected
Must Read