
रायपुर : राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में संदिग्ध बैग में बम होने की सूचना से हडकंप मच गया. बैग में बम होने की सूचना जैसे ही पुलिस और एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों को लगी तत्काल उस लावारिश बैग को बम स्क्वाड को सौप दिया गया.हालाँकि उस बैग में क्या है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीँ प्रथम दृष्टिया इस बैग में बम से इंकार किया गया है।पुलिस का कहना है कि बम स्कावायड की टीम जांच के बाद ही बता पायेगी, कि आखिर उस बैग में है क्या। इधर बम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एयर्पोर्ट गार्डन के करीब 200 मीटर एरिया को पूरा कवर कर लिया।
बम स्कावायड ने बैग को बम डिफ्यूज करने वाले कंटेनर में रखा और उसे जांच के लिए ले गयी है।