रायपुर । 50 करोड़ रूपये से भरी गाड़ी बलौदाबाजार के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी सहित एक बैंककर्मी और तीन अन्य लोग घायल हो गये। घटना देर रात एक बजे की बतायी जा रही है…50 करोड़ रुपये कैश लेकर स्कार्पियो रायपुर से रायगढ़ जा रही थी.. इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे की तत्काल सूचना बलौदाबाजार पुलिस को दी गयी.. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा और कैश को क़ब्ज़े में ले लिया गया ।बताया गया की रायपुर के समता कॉलोनी के यूनियन बैंक से 50 करोड़ रुपये लेकर रायगढ़ के धर्मजयगढ़ एसबीआई बैंक ले जाया जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया। 50 करोड़ रुपये 38 अलग-अलग पेटियों में रखी गयी है। रात में गाड़ी रायपुर से रायगढ़ के लिए रवाना हुई, इसी दौरान बिटकुली गांव के करीब मल्लीन नाला के पास स्कार्पियों नाले में जा गिरी। इस हादसे में कुल 7 लोग जख्मी हुए हैं.. जिनमें तीन जवान, एक बैंक कर्मचारी और ड्राइवर सहित 7 लोग शामिल हैं।