रायपुर 5 अप्रैल 2018। राजधानी में दोपहर बाद अचानक बदले मौसम ने एक बच्चे की जान ले ली। राजधानी रायपुर से सटे धरसींवा इलाके में मदरसा के करीब आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी.. जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से झुलस गये। जानकारी के मुताबिक थाने के पास मदरसा के बाहर सभी बच्चे खेल रहे थे.. इसी बीच अचानक बिजली चमकनी शुरू हो गयी और बारिश भी शुरू हो गयी.. बारिश से बचने के बच्चे पास के ही बरगद पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गये.. जिससे ये हादसा हो गया। सभी बच्चे की उम्र 14 से 15 साल की है।
जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों की नज़र पड़ी वह तुरंत वहां पहुचे और तीनोंको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन इनमें से एक 11 वर्षीय दानिश की मौत हो चुकी थी ।
दो घायल बच्चों का नाम मारूफ़ खान उम्र 14 साल, सुहेल खान 10 साल है। दोनों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।