रायपुर : राजधानी रायपुर में पीलिया के बढ़ते प्रकोप के बाद अब जागी नगर निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. निगम आयुक्त रजत बंसल ने सेनेटरी इस्पेक्टर व सब इंजीनियर सहित 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है . इसके अलावा सफाई ठेकेदार पर जुर्माने का आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक रजत बंसल पीलिया के हालत का जायजा लेने निकले थे इस दौरान मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर नहीं मिले, जिसके बाद रजत बंसल ने सेनेटरी इंस्पेक्टर यशवंत बेहरा को मौके पर ही निलंबित करने का आदेश दिया, वहीं जोन-1के इंजीनियर गोविंद बंजारे को सस्पेंड कर दिया गया है।
जबकि ठेकेदार पर जुर्माने का आदेश कमिश्नर ने जारी किया है।