बिलासपुर 3 अप्रेल बिलासपुर के रतनपुर स्थित भैरवबाबा के कुंड में मंगलवार को एक पातल प्रजाति का कछुआ मिला । कछुआ का वजन लगभग 50 किलो के आसपास एवं उम्र 40 साल बताई जा रही है । इतने बड़े कछुए को धार्मिक आस्था से जुड़ा देखते हुए वापस रतनपुर महामाया कुंड में छोड़ दिया गया है |
जानकारी के अनुसार आज दोपहर में वन विभाग को सूचना मिली कि रतनपुर भैरव बाबा परिसर में एक विशालकाय कछुआ टहलता दिखाई दिया | जिसके बाद मंदिर के पुजारी और भक्तों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी | वन विभाग ने कछुआ को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई की | वन विभाग के अनुसार कछुआ की आयु लगभग 40 साल और वजन 50 से 60 किलो बताया जा रहा है | कागजी कार्रवाई के बाद धार्मिक आस्था को देखते हुए कछुए को वापस महामाया मंदिर के बड़े कुंड में छोड़ दिया गया |