रायपुर। 3 अप्रेल राजधानी में शास्त्री मार्केट के पीछे स्वास्थ्य कर्मचारियों के मकान तोड़ने पहुंचे जिला प्रशासन के अमले को आधी-अधूरी कार्रवाई के बाद वापस लौटना पड़ा। यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्रवाई का विरोध करने पहुंच गए थे। उनका कहना था कि विस्थापन के बिना कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
कांग्रेसियों के पहुंचने से पहले 8 से 10 मकान तोड़े जा चुके थे। प्रशासन ने कांग्रेसियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और काफी देर तक हंगामा करते रहे जिसकी वजह से कार्रवाई रोक दी गई।