जशपुर । जशपुर जिले के घोलेंग छात्रावास की 15 छात्राओं की देर रात फ़ूड पॉइजन से तबीयत अचानक बिगड़ गयी। सभी छात्राओं को आंत्रशोथ की शिकायत के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल दाख़िल कराया गया।
छात्राओं को गंभीर हालत मे अस्पताल दाख़िल कराया गया था। छात्राओं ने पहले पेटदर्द की शिकायत की, उसके बाद उन्हे उल्टी दस्त शुरू हो गया। इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने सीएमएचओ, आजाक के सहायक आयुक्त डीईओ और पीएचई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई है जो घोलेंग छात्रावास के पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेगी और रिपोर्ट सौंपेगी।