रायपुर । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने स्वर्ण भूमि बिल्डर एवं कोल व्यपारियो के ठिकानों में छापा मार कर कार्यवाही कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह IT की टीम ने राजधानी सहित राज्य के कई बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक रायपुर के सबसे हाईटेक कॉलोनी में से एक “स्वर्णभूमि” के मालिक राजेश अग्रवाल के ठिकानों पर सुबह से IT की कार्रवाई चल रही है। राजेश अग्रवाल के घर, दफ्तर और कॉलोनी स्थित बुकिंग आफिस में भी करवाई चल रही है।
जानकारी के मुताबिक स्वर्ण भूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के बिलासपुर स्थित पुश्तैनी मकान समेत रायपुर के स्वर्णभूमि सोसाइटी में क्लब हाउस के सामने स्थित बंगले और उनके कई पार्टनरों के घर आईटी की दबिश दे रही है। वहीं कुछ अन्य कारोबरीबके ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है।रायपुर और बिलासपुर में कोल व्यवसाई है पवन अग्रवाल और राजेश अग्रवाल रामा ग्रुप के नाम से बिलासपुर में भी कई प्रोजेक्ट हैं रायपुर में भी स्वर्णभूमि के नाम से बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें कई अधिकारियों और मंत्रियों के बंगले भी हैं ।सुबह से ही पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स अफसरों ने जांच पड़ताल कर रही है।
सुबह से ही पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स अफसरों ने जांच पड़ताल कर रही है।ग्रुप पर वर्ष 2010-2015 में भी आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी। पिछली बार की कार्रवाई में क्या मिला, क्या नहीं, इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया था। यह टैक्स चोरी का मामला है या फिर बड़ी गड़बड़ी का, इस बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। फिलहाल वे दस्तावेजों की छानबीन में जुटे हुए हैं।