रायपुर ।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अब पहले से बेहतर हो गयी है। अजीत जोगी को पूरी तरह से वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। करीब 48 घंटे तक लाइफ स्पोर्ट सिस्टम में रहने के बाद अब वो खुद से सांस ले रहे हैं और उनका बॉडी आर्गन पूरी तरह से काम रहा है । दोपहर बाद करीब 3 बजकर 10 मिनट पर उनका वेंटिलेटर स्पोर्ट हटा दिया गया। शाम 4 बजे के मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि अब अजीत जोगी पहले से बहुत बेहतर हैं और पूरी तरह से नार्मल हो रहे हैं। उनका इन्फेक्सन भी अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
शाम चार बजे के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज दोपहर 3.10 बजे अजीत जोगी को वेंटिलेटर-सपोर्ट से हटा दिया गया। वे पूरी तरह से, बिना किसी इन्वेसिव सहायता के, ख़ुद से साँस ले रहे हैं। वो पूरी तरह से नोर्मल हैं और अब अधिकृत रूप से “संक्रमण-मुक्त” हैं। हालांकि डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर यतिन मेहता की टीम अब अजीत जोगी को पिछले दो महीनों से हो रहे संक्रमण का प्राइमरी सोर्स जानकर इलाज कर रही है। माना जा रहा है कि इससे भविष्य में संक्रमण की सम्भावनाओं पर रोक लग सकेगी। अजीत जोगी का इलाज कर रहे चिकित्सीय दल ने संक्रमण की सभी सम्भावनाओं पर विराम लगाने और सूक्ष्मता से चिकित्सीय निगरानी बनाए रखने के उद्देश से उनको ICU के “नेगेटिव प्रेशर रूम” में एकांत में रखने का निर्णय लिया है। अतः अगले कुछ दिनों तक वे किसी से मिल नहीं सकेंगे।
वेंटिलेटर से हटने के बाद अजीत जोगी से उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर रेणु जोगी, उनके पुत्र अमित जोगी और पुत्र-वधु डॉक्टर ऋचा जोगी ने मुलाक़ात करी। अजीत जोगी ने अपने सभी शुभचिंतकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए विशेष रूप से ये कहकर धन्यवाद दिया है कि-
“पहाड़ों का सफ़र है, शीशे का बदन है;
ठीक हो रहा हूँ, आपकी दुआओं का असर है।”