उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में कोई कमी नहीं है। वे गरीब से अमीर बने हैं। उनके बेटे अमित जोगी और पत्नी दोनों विधायक हैं। वे खुद कलेक्टर-एसपी से लेकर विधायक-सांसद और मुख्यमंत्री बने हैं। उन्हें पेंशन मिल रहा है। चाहते तो घर में आराम से सो सकते थे। लेकिन उन्होंने कहा कि ये जीवन आप लोगों का दिया हुआ है, इसलिए वे व्हील चेयर में बैठकर यहां तक आएं है।
उन्होंने अपने भाषण में राज्य और केन्द्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 21 सौ और 3 सौ रूपए बोनस देने का वायदा किया था, लेकिन सरकार ने इसको पूरा नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने भी देश में राज किया, लेकिन किसी ने जनता का भला नहीं किया। जोगी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी इसलिए बनाई है, ताकि यहां के फैसले यहीं से लिए जा सकें।