रायपुर ।मध्यप्रदेश के नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का छत्तीसगढ़ से भी गहरा नाता है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सांसद राकेश सिंह को मध्य प्रदेश का नया प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया है. राकेश सिंह जबलपुर से भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भरोसेमंद लोगों में से एक माने जाते हैं.
मध्यप्रदेश के नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का छत्तीसगढ़ से भी गहरा नाता है. राकेश सिंह की जीवन संगिनी माला सिंह का मायका छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में है. यानी कि राकेश सिंह का ससुराल छत्तीसगढ़ का भिलाई है ।
.राकेश सिंह के ससुर गिरजा शंकर सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व विधि अधिकारी रह चुके हैं. माला सिंह के बड़े भाई भी भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक हैं.
बता दें कि राकेश सिंह भाजपा के केन्द्रीय कार्यकारिणी में भी रह चुके हैं और उनके भाजपा संगठन से बहुत मजबूत रिश्ते है. इसके अलावा महाराष्ट्र में सह प्रभारी भी रह चुके हैं. राकेश सिंह लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक हैं और केन्द्रीय कोयला खनन एवं इस्पात संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं.