रायपुर 25 सितंबर 2018। सेक्स सीडी मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता कैलाश मुरारका को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। मुनारका को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने उनके निष्कासन का आदेश दिया है।
सीबीआई की तरफ से दाखिल की गयी चार्जशीट में कैलाश मुरारका मुख्य आरोपी है। हालांकि सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन कैलाश मुरारका आज कोर्ट में पेश नहीं हुए। हालांकि कयास ये भी लग रहे हैं कि कैलाश मुनारका फरार हो गये हैं। कैलाश मुरारका पर आरोप है कि उन्होंने करीब 75 लाख देकर ये सीडी बनवाये थे। कहा जा रहा है कि चार्जशीट में भी इस बात का जिक्र है।
चार्जशीट में नाम आने के बाद से ही ये कयास लग रहे थे कि किसी भी वक्त कैलान मुरारका के निष्कासन का आदेश जारी हो सकता है। मंगलवार की सुबह इसका आदेश पार्टी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जारी कर दिया।