रायपुर । पूर्व पुलिस महानिदेशक IPS सहित करीब 23 अधिकारी अब से कुछ देर बाद भाजपा में शामिल होंगे। पूर्व IPS राजीव श्रीवास्तव के अलावा विमल चंद्र गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी अब से कुछ देर बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता हासिल करेंगे। राजीव श्रीवास्तव पूर्व डीजी रहे हैं और वो काफी दिनों से संघ से भी जुड़े हुए थे। राजीव श्रीवास्तव चुनाव भी लड़ सकते हैं।
इधर राजीव श्रीवास्तव सहित 20 से ज्यादा अधिकारी व पूर्व अधिकारी अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंच गये हैं, जहां अब वो कुछ देर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सभी अभी लाजिस्टिक पार्क स्थित कार्यक्रम में मौजूद हैं। अधिकारियों के अलावे समाजसेवी शुभांगी आप्टे भी भाजपा का दामन थामेंगी ।
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के रिटायर पुलिस महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव संघ से सक्रिय तौर पर जुड़े थे। उनकी सक्रियता और पृष्ठभूमि को देखते राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने उन्हें मंथन समूह का राष्ट्रीय संयोजक बनाया था। राजीव कोरबा और रायगढ़ के एसपी, बिलासपुर आईजी, डायरेक्टर कलचर, डायरेक्टर स्पोट्र्स समेत पुलिस मुख्यालय में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।