रायपुर । आईएएस की नौकरी छोड़ भा ज पा में शामिल होते ही ओपी चौधरी राजनीतिक दलों ने निशाने पर ले लिया हैं। आम आदमी पार्टी तो कुछ ज्यादा ही इस मुद्दे पर मुखर नजर आ रही है। इस मामले में आरोपों के बाद अब शिकायत लोक आयोग तक पहुंच रही है, लेकिन इसी बीच ओपी चौधरी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। एक सभा में ओपी चौधरी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए बहस की खुली चुनौती दी है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। इस बाबत लोक आयोग में शिकायत भी की गयी है। अपनी शिकायत में कहा है कि चौधरी ने निजी जमीन को मंहगे दर पर और सरकारी जमीन को सस्ती बताकर कूटरचना की गई.