बेंगलुरु । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनावों में मिली हार के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस और जनत दल (सेक्युलर) को जिम्मेदार ठहराया है। गत 31 अगस्त को 22 जिलों में वोट डाले गए थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘भाजपा को और सीटें जीतनी चाहिए थी लेकिन कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन की वजह से पार्टी ऐसा नहीं कर पाई।’
येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में वह बहुमत के साथ जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘जनता का जनादेश भाजपा के साथ है और उम्मीद है कि अगले आम चुनाव में हम बहुमत के साथ जीतेंगे।’
बता दें कि भाजपा ने उडुपी के तटीय इलाकों एवं दक्षिण कर्नाटक सहित सात जिलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा ने 929 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 982 सीटें जीतने में कामयाब हुई है। कांग्रेस ने राज्य के उत्तरी इलाकों सहित 10 जिलों में बेहतर प्रदर्शन किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस की इस जीत पर कहा, ‘हम सफल हुए हैं। भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए हम जेडी (एस) और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।’
स्थानीय चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा ने अपने पारंपरिक गढ़ वाले तटीय इलाकों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि कांग्रेस ने उत्तरी जिलों में अपनी पकड़ बनाए रखी है। सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी पार्टी जेडी (एस) 375 सीटों पर विजयी हुई है। जेडी (एस) का हासन, मंड्या और तुमकुर जिलों में अच्छा प्रभाव माना जाता है।