Homeपॉलिटिक्सखरसिया पहुंचते ही ओपी चौधरी ने धरती पर टेका माथा, युवा लगाते...

खरसिया पहुंचते ही ओपी चौधरी ने धरती पर टेका माथा, युवा लगाते रहे जिंदाबाद के नारे

खरसिया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्वआईएएस ओपी चौधरी शनिवार को अपने गृहनगर खरसिया पहुंचे। खरसिया विधानसभा की सीमा पर पहुंचते ही उन्होंने मसानिया घाट में झुककर धरती पर माथा टेकते हुए प्रणाम किया।

रायगढ़ से भले ही उनके साथ जीप-कार का काफिला चला था लेकिन खरसिया पहुंचकर वे बाइक पर सवार हो गए। उनका यह रोड शो देर शाम तक चला। सादी शर्ट और पेंट के साथ चप्पल पहने ओपी चौधरी को लेकर वहां के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मिनट-मिनट में ओपी भैया के नारे गूंज रहे थे। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद थी। इनमें बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थे। ओपी ने एडु चौक में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

- Advertisement -

बता दें कि ओपी चौधरी जब छोटे ही थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां ने ही उन्हें पढ़ाया लिखाया। ओपी चौधरी महज 23 साल की उम्र में ही आईएएस बन गए थे। इसलिए खरसिया सहित कई जगहों के युवा उनमें अपना रोल मॉडल देखते हैं

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
खरसिया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्वआईएएस ओपी चौधरी शनिवार को अपने गृहनगर खरसिया पहुंचे। खरसिया विधानसभा की सीमा पर पहुंचते ही उन्होंने मसानिया घाट में झुककर धरती पर माथा टेकते हुए प्रणाम किया।

रायगढ़ से भले ही उनके साथ जीप-कार का काफिला चला था लेकिन खरसिया पहुंचकर वे बाइक पर सवार हो गए। उनका यह रोड शो देर शाम तक चला। सादी शर्ट और पेंट के साथ चप्पल पहने ओपी चौधरी को लेकर वहां के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मिनट-मिनट में ओपी भैया के नारे गूंज रहे थे। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद थी। इनमें बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थे। ओपी ने एडु चौक में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

बता दें कि ओपी चौधरी जब छोटे ही थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां ने ही उन्हें पढ़ाया लिखाया। ओपी चौधरी महज 23 साल की उम्र में ही आईएएस बन गए थे। इसलिए खरसिया सहित कई जगहों के युवा उनमें अपना रोल मॉडल देखते हैं