रायगढ़ से भले ही उनके साथ जीप-कार का काफिला चला था लेकिन खरसिया पहुंचकर वे बाइक पर सवार हो गए। उनका यह रोड शो देर शाम तक चला। सादी शर्ट और पेंट के साथ चप्पल पहने ओपी चौधरी को लेकर वहां के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मिनट-मिनट में ओपी भैया के नारे गूंज रहे थे। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद थी। इनमें बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थे। ओपी ने एडु चौक में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
बता दें कि ओपी चौधरी जब छोटे ही थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां ने ही उन्हें पढ़ाया लिखाया। ओपी चौधरी महज 23 साल की उम्र में ही आईएएस बन गए थे। इसलिए खरसिया सहित कई जगहों के युवा उनमें अपना रोल मॉडल देखते हैं