Homeपॉलिटिक्सकांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची वायरल! 45 विधानसभा के प्रत्याशियों का नाम

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची वायरल! 45 विधानसभा के प्रत्याशियों का नाम

प्रदेश कांग्रेस के नाम पर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई 45 विधानसभा के विधानसभा वार प्रत्याशियों सूची ने यहाँ कांग्रेस नेताओं की धड़कने बढ़ा दी है । सूची में विधानसभा के प्रत्यशियों के नाम है, लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों के नाम काट दिए गए हैं, जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है ।सोशल मीडिया में यह सूची काफी तेज़ी से वायरल हो रही है ।इस सूची को कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन के नाम से जारी किया गया है । हालाँकि कांग्रेस पार्टी सूची को पूरी तरह से फेक बता रही है ।

- Advertisement -

इस लिस्ट में रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा,रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, प्रेमनगर से विंदेश्वर शरण, प्रतापपुर से प्रेमसाय टेकाम, रामानुजगंज से बृहस्पति सिंह, सामरी से श्रीराम देव राम, लुंड्रा से चिंतामणि, अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, रामपुर से बहादुर सिंह कंवर, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार से रामदयाल उईके, कोटा से शैलेष पाण्डेय, बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव, अकलतरा से चुन्नीलाल साहू, जांजगीर से मोतीलाल देवांगन, बिलाईगढ़ से शिव डहरिया, कसडोल से महंत राम सुंदरदास, धरसींवा से छाया वर्मा, अभनपुर से धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेश शुक्ला, धमतरी से गुरमुख सिंह होरा, संजारी बालोद से भैयालाल सिन्हा, डौंडीलौहारा से डोमेंद्र भेड़िया, पाटन से भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से प्रतिभा चंद्राकर, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव, अहिवारा से रुद्रगुरु, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से गिरवर जंघेल, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला मानपुर से तेजकुंवर गोवर्धन नेताम, भानुप्रतापपुर से मनोज मंडावी, कांकेर से शिशुपाल सोरी, केशकाल से संतराम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, जगदलपुर से टीवी रवि, चित्रकोट से दीपक वैज, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, कोंटा से कवासी लखमा का नाम लिखा गया है ।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
प्रदेश कांग्रेस के नाम पर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई 45 विधानसभा के विधानसभा वार प्रत्याशियों सूची ने यहाँ कांग्रेस नेताओं की धड़कने बढ़ा दी है । सूची में विधानसभा के प्रत्यशियों के नाम है, लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों के नाम काट दिए गए हैं, जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है ।सोशल मीडिया में यह सूची काफी तेज़ी से वायरल हो रही है ।इस सूची को कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन के नाम से जारी किया गया है । हालाँकि कांग्रेस पार्टी सूची को पूरी तरह से फेक बता रही है ।

इस लिस्ट में रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा,रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, प्रेमनगर से विंदेश्वर शरण, प्रतापपुर से प्रेमसाय टेकाम, रामानुजगंज से बृहस्पति सिंह, सामरी से श्रीराम देव राम, लुंड्रा से चिंतामणि, अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, रामपुर से बहादुर सिंह कंवर, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार से रामदयाल उईके, कोटा से शैलेष पाण्डेय, बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव, अकलतरा से चुन्नीलाल साहू, जांजगीर से मोतीलाल देवांगन, बिलाईगढ़ से शिव डहरिया, कसडोल से महंत राम सुंदरदास, धरसींवा से छाया वर्मा, अभनपुर से धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेश शुक्ला, धमतरी से गुरमुख सिंह होरा, संजारी बालोद से भैयालाल सिन्हा, डौंडीलौहारा से डोमेंद्र भेड़िया, पाटन से भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से प्रतिभा चंद्राकर, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव, अहिवारा से रुद्रगुरु, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से गिरवर जंघेल, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला मानपुर से तेजकुंवर गोवर्धन नेताम, भानुप्रतापपुर से मनोज मंडावी, कांकेर से शिशुपाल सोरी, केशकाल से संतराम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, जगदलपुर से टीवी रवि, चित्रकोट से दीपक वैज, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, कोंटा से कवासी लखमा का नाम लिखा गया है ।