खरसिया ।( द न्यूज़ हंटर )दपूर्व आईएएस ओ पी चौधरी का सकती पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया ,रेल्वे प्लेटफॉर्म नंबर 1 में जैसे ही गाड़ी रुकी नगरवासियों ने फूलमालाओं ,आतिशबाजी से स्वागत किया ,लोगो के आत्मीय स्वागत देखकर ओपी भावविभोर हो गए ,पूरे रेल्वे स्टेशन मार्ग से रेस्ट हाउस तक के मार्ग में ओपी खुली जीप में खड़े होकर मार्ग के दोनों किनारे खड़े उपस्तिथ जनसमुदाय का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे ,स्टेशन से नाका चौक तक सड़क किनारे दोनो और नगरवासियों एवं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया ,अपने स्वागत के प्रति उत्तर में ओपी द्वारा हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया गया ,पूरे मार्ग में लगभग 150 से अधिक चार पहिया वाहनों ,350 से भी ज्यादा मोटरसायकिल सवार युवाओं की टोली अपने आदर्श युवा नेता ओपी चौधरी के सम्मान में नारे बाजी कर रही थी ।
खुली जीप में उनके साथ खरसिया के नेता गिरधर गुप्ता ,प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मेघाराम साहू ,सकती के विधायक डॉ खिलावन साहू ,जांजगीर के भाजपा युवा नेता अमर सुलतानिया ,अधिवक्ता चितरंजय पटेल ,भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल आदि साथ थे ।
पूरे नगर को ओपी के स्वागत में बैनर पोस्टरों से दुल्हन की तरह सजाया गया था ।
नगर के युवा वर्ग में अपने नेता के स्वागत के लिए होड़ लगी हुई थी ,ओपी अपनी मिलनसार छबि के चलते युवाओं के आई कान के रूप में माने जाते है ,तथा सकती में काफी लोकप्रिय एवं नगरवासियों के काफी चहेते रहे है ,पूर्व में जांजगीर चाम्पा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं कलेक्टर रहने के दौरान उनका सकती वासियो के साथ भावनात्मक जुड़ाव था जिसके चलते यहां काफी लोकप्रिय प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे है । प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र देने के बाद राजनेता बने ओपी चौधरी चूंकि इस विधानसभा क्षेत्र के पड़ोसी विधानसभा खरसिया से भाजपा की टिकट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है ।
खुली जीप में उनके साथ खरसिया के नेता गिरधर गुप्ता ,प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मेघाराम साहू ,सकती के विधायक डॉ खिलावन साहू ,जांजगीर के भाजपा युवा नेता अमर सुलतानिया ,अधिवक्ता चितरंजय पटेल ,भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल आदि साथ थे ।
पूरे नगर को ओपी के स्वागत में बैनर पोस्टरों से दुल्हन की तरह सजाया गया था ।
नगर के युवा वर्ग में अपने नेता के स्वागत के लिए होड़ लगी हुई थी ,ओपी अपनी मिलनसार छबि के चलते युवाओं के आई कान के रूप में माने जाते है ,तथा सकती में काफी लोकप्रिय एवं नगरवासियों के काफी चहेते रहे है ,पूर्व में जांजगीर चाम्पा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं कलेक्टर रहने के दौरान उनका सकती वासियो के साथ भावनात्मक जुड़ाव था जिसके चलते यहां काफी लोकप्रिय प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे है । प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र देने के बाद राजनेता बने ओपी चौधरी चूंकि इस विधानसभा क्षेत्र के पड़ोसी विधानसभा खरसिया से भाजपा की टिकट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है ।