रायपुर । मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ अपने चहेते कार्यकर्ता को बांध निर्माण का टेंडर देने का आरोप लगाते हुए आज NSUI कार्यकर्ताओं ने जोरदार उग्र प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में एक वाहन में तोड़फोड़ हो गई वही आईपीएस चोटिल हो गए।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले का घेराव करने की कोशिश की, जैसे ही पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोका, वो और भी उग्र हो गये। इस दौरान पुलिस के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की जमकर धक्का-मुकी हुई। कैनाल रोड से मंत्री के बंगले की तरफ बढ़ने के दौरान ही कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया था।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एनएसयूआई पदाधिकारी हनी सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि सिरपुर में एक बांध का निर्माण का ठेका मंत्री ने अपने एक कार्यकर्ता को दे दिया है। इसके लिए सारी नियम और प्रक्रिया को सिथिल कर कर दिया गया। हालांकि पहले भी आरोप लगाये गये थे, लेकिन उन आरोपों पर जब कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर एनएसयूआई ने आज ये जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के हाथ में चोट भी आयी, तो वहीं प्रदर्शन के दौरान एक गाड़ी भी छतिग्रस्त हो गयी। हालांकि ये गाड़ी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तोड़ी है, या फिर किसी अन्य वजह से छतिग्रस्त हुई इसकी जानकारी नहीं हो पायी है।
इधर इस धक्का-मुकी में एक प्रशिक्षु आईपीएस अफसर भी चोटिल हो गये है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान उनका हाथ जख्मी हुआ। हालांकि आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें संभाला और उन्हें प्रदर्शनकारियों की भीड़ से अलग किया।कार्यकर्ताओं ने साफ कह दिया है कि जब तक टेंडर रद्द नहीं किया जायेगा, तब तक ऐसा प्रदर्शन जारी रहेगा।