रायपुर | सुप्रीमो अजीत जोगी 23 जुलाई से खेत चलो अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं । 23 जुलाई से 29 जुलाई तक यह अभियान चलेगा । इसका समापन 29 जुलाई को हरेली त्योहार के मौके पर किया जाएगा। इस अभियान के तहत जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी खेत में जाएंगे । इसके लिए अजीत जोगी समेत विभिन्न पदाधिकारियों को खेतों में जाने का जिम्मा सौंपा गया है।
जिसके तहत अजीत जोगी मुजगहन में, अमित जोगी बिलासपुर, द्वारिका साहू दुर्ग, ऋचा जोगी राजनंदगांव, सियाराम कौशिक जांजगीर में खेतों में जाएंगे । और वहां खेतों में चल रहे कार्यों में हाथ बटायेगे। इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के पदधिकारी अपने हाथों में पार्टी का चुनाव चिन्ह भी साथ में रखेंगे। आज अपने निवास में मीडिया से बात करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जोगी कांग्रेस प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश करेंगे।