बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह स्थानीय विधायक मंत्री अमर अग्रवाल कि जमकर पीठ थपथपाई | मुख्यमंत्री ने मंत्री अमर कि तारीफ करते हुए बोले कि अमर अग्रवाल ऐसे सक्रीय और सजग नेतृत्वकर्ता हैं जिन्होंने बिलासपुर ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश के नगरीय निकायों की तस्वीर बदलने में बड़ा योगदान है | आज बिलासपुर विकास की नई उचाईयों को छू रहा है |
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में जो मदर-चिल्ड्रन हॉस्पिटल बनवाई है, उससे अब माता-बच्चों को अलग से वार्ड में रखा जायेगा, इस हॉस्पिटल में बेहतर वार्ड, बच्चों और माताओं के लिए अलग से वार्ड, सर्जरी की व्यवस्था तमाम सुविधाएँ दी गई है | ऐसा हॉस्पिटल अब पुरे प्रदेश में बनाया जायेगा | शहर में अमृत मिशन योजना लाई गई है, ऐसे मंत्री का ताली बजाकर स्वागत करना चाहिए |
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज मोबाइल तिहार मनाने बिलासपुर प्रवास में हैं, यहाँ वे संभाग के 12 लाख 50 हजार लोगों को मोबाईल बांटने की योजना स्काई योजना की शुरुवात किए | इस दौरान उन्होंने स्काई योजना के कई लाभ गिनाते भी दिखाई दिए |