रायपुर ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं , सुबह करीब 10:30 बजे पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम की अगुवानी के लिए सीएम डॉ. रमन सिंह सहित प्रदेश के अन्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे | यहां से पीएम ने नया रायपुर के नागरिक सेवाओं के लिए एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र (इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम) का लोकार्पण किया, इसके बाद पीएम ने बच्चों से बातचीत की. फिर एक वीडियो प्रजेंटेशन के जरिए नया रायपुर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई, कुछ देर बाद पीएम भिलाई के लिए रवाना हो जाएंगे |
भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तारीकरण परियोजना, आईआईटी भिलाई का शिलान्याश सहित मोदी प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्टैण्डअप और मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे.
बता दें कि पिछले तीन साल में नरेन्द्र मोदी का यह पांचवा छत्तीसगढ़ प्रवास होगा. इतना ही नहीं बल्कि सिर्फ दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ में उनकी यह दूसरी यात्रा होगी. प्रधानमंत्री इसके पहले 9 मई 2015, 21 फरवरी 2016, राज्योत्सव के अवसर पर 01 नवम्बर 2016 और अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं. अपने पांचवे प्रवास के दौरान मोदी आज भिलाई के जयंती स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे.