
यूपी में अब आधार अनिवार्य कर दिया गया हैं इसका उद्देश्य यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़े पैमानपर नकल और फर्जी परीक्षार्थियों को रोकना है.ये अनिवार्यता 6,9,11 में प्रवेश के लिए हैं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के निर्देश के बाद इसे माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि आधार के कारण ही इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने में हम सफल रहे. ‘अमर उजाला’ ने यूपी सरकार के विशेष सचिव एस. राजलिंगम के हवाले से कहा कि एकेडमिक ईयर दो अप्रैल से शुरू हो गया है। कक्षा एक से आठ तक में पढ़ने वाले छह से 14 साल के बच्चों का आधार कार्ड होना जरूरी है। नए छात्रों के लिए भी यह आवश्यक है। सरकार ने स्कूलों को सभी छात्रों का आधार बनवाने के लिए 30 जून तक का समय दिया है.