नई दिल्ली
ट्रेन से झांसी होकर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब सफर में समय कम लगेगा, पहले की तुलना में अब आधा समय बचेगा. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. लूप लाइन की स्पीड दोगुनी कर दी गयी है. इसका फायदा झांसी डिवीजन से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों को होगा. यानी अब सफर सुविधाजनक, पहले से और सुरक्षित होने के साथ ही समय बचाने वाला होगा.
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और संरक्षा को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन में भी लगातार यही कवायद की जा रही है. डीआरएम अनिरुद्ध कुमार के अनुसार यात्रा में समय बचाने के लिए डिवीजन में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में लूप लाइन की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गई है, जिससे ट्रेनों का ऑपरेशंस तेज और चुस्त-दुरुस्त हो रहा है.
किन स्टेशनों में बढ़ेगी स्पीड
झांसी डिवीजन के अनुसार पिछले माह झांसी डिवीजन के कुलपहाड़ स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर गति 15 किमी/घंटा से बढ़ाकर 30 किमी/घंटा की गई (वीरांगन लक्ष्मीबाई झाँसी – महोबा खंड के बीच). इसी प्रकार चरखारी रोड स्टेशन के अप और डाउन दोनों लूप लाइनों की गति 15 से 30 किमी/घंटा की गई. टेहरका स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर गति 15 से 30 किमी/घंटा की गई. वहीं रानीपुर रोड स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर गति 15 से 30 किमी/घंटा की गई. इससे वीरांगन लक्ष्मीबाई झांसी – महोबा खंड के बीच रेल यातायात और भी बेहतर होगा.
इससे कैसे होगा फायदा
जिन ट्रेनों को संबंधित स्टेशनों से होकर जाना होता था, लूप लाइन पर जाते ही उनकी स्पीड कम हो जाती है. 15 की स्पीड से चलती हैं. इससे स्टेशन पहुंचने और छूटने के बाद निकलने में समय लगता था. लेकिन अब तेज स्पीड से निकलेंगी. इससे ट्रेन कम समय में पहुंच सकेंगी.
और क्या होगा फायदा
कई बार वंदेभारत, राजधानी समेत तमाम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें कई स्टेशनों से थ्रू यानी बगैर रुके निकलती हैं. ऐसे ट्रेनें मेल लाइन से गुजरती हैं. इस दौरान अगर कोई साधारण ट्रेन होती है तो उसे लूप लाइन में डाल दिया जाता है. जो अभी तक 15 किमी. की स्पीड से लूप लाइन में गुजरती थी. लेकिन अब ये ट्रेनें भी दोगुनी स्पीड से दौड़ सकेंगी.
तीसरा फायदा भी
लूप लाइन में ट्रेन की स्पीड धीमी होने की वजह से ट्रेन को गुजरने में समय लगता था. ऐसे में अगर कोई दूसरी लूप लाइन में आने वाली ट्रेन होती थी, तो उसे कई बार मेन लाइन में इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब लूप लाइन भी जल्दी खाली होगी, जिससे ट्रेन लूप लाइन में आएगी और मेन लाइन भी जल्दी खाली होगी.
देशभर में हो रहा है यह काम
भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए देशभर के तमाम स्टेशनों में लूप लाइन के ट्रैकों को दुरुस्त करके स्पीड बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इस तरह दूसरे स्टेशनों पर लूप लाइन की स्पीड जल्द ही बढ़ जाएगी.



